expr:class='data:blog.pageType'>

मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में - Motivational Shayari in Hindi

दोस्तों आज हम आपको कुछ प्रेरणा दायक शायरी को इस Motivational shayari in Hindi में देखेंगे। क्योंकि जीवन में दुख, तकलीफ, मुसीबत और परेशानी की परिस्थितियां आती रहती हैं। इनसे डर कर या हार कर भागने की जगह आपको अपना हौसला बनाए रखना चाहिए। यहां कुछ मोटिवेशनल शायरियां दी गई हैं जो आपको हिम्मत देंगी
Motivational Shayari in Hindi


Motivational  shayari In Hindi  मोटिवेशनल शायरी :

1 .काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,

यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,

जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

 

2. हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

 

3. बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

 

4. बिना संघर्ष कोई महान नही होता,

बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,

जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,

तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।

 

5. वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,

इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,

कल क्या होगा कभी मत सोचो,

क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले


Read more : New motivational shayari in Hindi

Best motivational shayari in Hindi 2023 :

1. कामयाबी पर सिर्फ तेरा नाम होगा तेरे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा डट कर करना सामना तुम मंजिल की मुश्किलों का एक दिन वक्त भी तेरा गुलाम होगा ।

 

2. टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना.. बिना मेहनत के तख्तो ताज नहीं मिलते, ढूंढ लेते हैं वे अक्सर अंधेरों में भी मंजिल अपनी क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते..!!

 

3. तब तक मेहनत करना मत छोड़ो, जब तक तय की हुई जगह पर पहुंच ना जाओ..!!

 

4. तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नही दे पा रहे हम , माफ़ करना ऐ ‘ ज़िन्दगी ‘ तुझे ही जी नही पा रहे हम ।

 

5. जीवन में है किसी के उथल – पुथल , कोई चिंताओं का मारा है । सफल तो हुआ है हर वो इंसान , जो जीवन में कभी नही हारा है ।।


FAQ :

Question 1. मोटिवेशनल शायरी क्या होती है

Ans. मोटिवेशनल शायरी वह शायरी होती है जिसको पढ़ने से व्यक्ति के अन्दर ऊर्जा और जुनून उत्पन्न होता है
 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.